बिहार

DM ने पदाधिकारियों को किया पुरस्कृत, स्वच्छता को लेकर दिलाई शपथ

जमुई, मो. अंजुम आलम स्वच्छता ही सेवा के तहत समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को 10 बजे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा बरहट, लक्ष्मीपुर और चकाई के बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही स्वच्छता को लेकर मौजूद पदाधिकारियों को जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई।उंसके बाद समाहरणालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।फिर एसडीओ अभय कुमार तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

इस अवसर पर डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। स्वच्छता के क्षेत्र में जिन्होंने बेहतर कार्य किया है, जिलास्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वभाव में स्वच्छता, संस्कार में स्वच्छता ये हम सब अपने जीवन में , कार्यशैली में एक मात्र बिंदु बना लें तो हमारा जिला, राज्य और देश स्वच्छ होगा और स्वच्छ सामाज का भी निर्माण होगा।

Related posts

रविशंकर प्रसाद ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर कुंदन कृष्णन और एसएसपी पटना कार्तिकेय शर्मा से बातचीत की

10वीं एवं 12वी के मेधावी छात्र एसोसिएशन द्वारा 16 जुलाई को होंगे सम्मानित : शमायल अहमद

सावन की पहली सोमवारी : रूस- यूक्रेन की लड़ाई से आहत बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर बनायी शिव का प्रतिमा

error: