बिहार

जिलाधिकारी ने 9 प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पटना: अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशन में एवं रूट चार्ट के अनुरूप होगा वाहन का परिचालन।कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर हिंदी भवन परिसर से रवाना किया। इसके लिए फ्लैक्श से सुसज्जित एवं आडियोयुक्त 9 प्रचार वाहन को पटना नगर निगम के 6 अंचलों नूतन राजधानी, बांकीपुर, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र, अजीमाबाद ,पटना सिटी के साथ ही दानापुर, फुलवारी शरीफ ,खगौल क्षेत्र में रूट चार्ट के अनुसार प्रचार प्रसार करने हेतु भेजा गया है। सभी प्रचार वाहन विभिन्न अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशन में कार्य करेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी पटना ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र निर्गत करते हुए प्रतिदिन मानिटरिंग कर 1:00 बजे अपराह्न से 9:00 बजे रात्रि तक सफल एवं सुचारू परिचालन सुनिश्चित कराने तथा जनहित में जागरूकता कायम करने का निर्देश दिया है.

Advertisements
Ad 2

कोरोना संक्रमण के वर्तमान दौर में लोगों को मास्क का अनिवार्य प्रयोग करने, सैनिटाइजर का उपयोग करने , सामाजिक दूरी का पालन करने तथा लोगों को सजग ,सतर्क एवं सावधान रहने की जरूरत है। चूंकि जागरूकता एवं सावधानी ही बचाव है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लोगों से मास्क का अनिवार्य प्रयोग करने तथा कोविड मानक का पालन करने की अपील की है। दूसरी ओर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा आठ टीमों का गठन कर मास्क चेकिंग का सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सभी जांच दल द्वारा दुकानों ,सर्वजनिक स्थलों, एवं वाहनों में मास्क चेकिंग तथा दोषी को चिन्हित कर जुर्माना करने का अभियान सतत रूप से जारी है। जिलाधिकारी के साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार जिला प्रोग्राम प्रबंधक डीएचएस श्री विवेक कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

आयुक्त की अध्यक्षता में पटना हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति (एइएमसी) की बैठक हुई

इलेक्टोरल बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला, भाजपा आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी : मल्लिकार्जुन खड़गे

बिहार में लोग मोदी जी को वोट कर रहे हैं : सम्राट चौधरी