गया(अरुणजय प्रजापति): श्री कुमार मयंक, कमांडेड 159 बटालियन सीआरपीएफ के निर्देश में नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत लुटूआ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लुटूआ में सिविक एक्शन के तहत कैंप लगाकर पढ़ने वाले बच्चे को स्टेशनरी का सामान का वितरण किया गया।
159 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडर श्री कुमार मयंक के द्वारा बताया गया कि सिविक एक्शन प्रोग्राम का उद्देश सुरक्षाबलों और आम जनता के बीच के फासले को कम कर मधुर संबंध को विकसित करना है। ग्रामीणों के बीच सामंजस्य को स्थापित कर विकास में भागीदारी को सुनिश्चित करना है। नक्सलियों के खौफ और दहशत के कारण इस क्षेत्र में स्थानीय लोगों में भय एवं डर का माहौल था। परंतु सीआरपीएफ कैंप लगने के बाद क्षेत्र में विकास संबंधी कार्यों में तेजी आई है।
159 बटालियन सीआरपीएफ मानवीय मूल्यों के उत्थान के लिए भी कार्य करती रही है। इस क्रम में नागोवार कैम्प में सीआरपीएफ में भर्ती के लिए 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। तथा गुरुवार को स्कूली बच्चों को मनोबल बढ़ाने तथा शिक्षा के प्रति रुझान जागृत करने के लिए स्कूल बैग के साथ स्टेशनरी का सामान वितरण किया गया।
इस अवसर पर 159 बटालियन के द्वितीय अधिकारी श्री मुकेश कुमार गुप्ता के अलावा नागोबार सी/ 159 के कंपनी कमांडर अर्पण सिंह तथा बटालियन के कर्मियों के साथ थाना अध्यक्ष लुटूआ सर्व नारायण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीतीश कुमार नीतू आदि गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया तथा ग्रामीण जनता द्वारा सीआरपीएफ के इस जनहित कार्य की काफी सराहना की गई।