बिहार

फुलकाहा थाना परिसर एवं घूरना ओपी में रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले की नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को फुलकाहा थाना परिसर एवं शुक्रवार को घूरना ओपी में रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। फुलकाहा थाना में एएसआई जगन्नाथ राम घूरना ओपी में ओपी अध्यक्ष राजनंदनी सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। एएसआई जगरनाथ राम ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि स्थानीय ग्रामीण व पूजा समिति के सदस्य को संबोधित करते हुए कहां सद्भाव और शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व मनावें ।

Advertisements
Ad 2

पूजा के दौरान हुड़दंग करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा साथ ही शराब और शराबी पर सख्त पाबंदी है। मौके पर एएस आई लाली कुमारी, विजय पासवान, संतोष ठाकुर एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।वहीं क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय ग्रामीण में जगदीश यादव, रिकेश यादव, राजा रक्षित, हसीब अंसारी, पवन कुमार गुप्ता, राजेश कुमार साह, राजा कुमार, अमित आनंद, प्रिंस कुमार साह, दीपक गुप्ता, रोहित, सुरेंद्र पासवान, रंजीत पोद्दार, अरुण यादव, पैक्स अध्यक्ष धनंजय यादव आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

वहीं घूरना ओपी अध्यक्ष राजनंदनी सिन्हा ने उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों से कहा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व को भाई चारे के साथ मनावे। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण शराब की तस्करी करने वालों पर आप लोग नजर बनाए रखे।

कोई भी व्यक्ति शराब लेकर या पीकर थाना क्षेत्र में प्रवेश करता है,तो इसकी सूचना तुरंत घूरना पुलिस को दें। घूरना पुलिस आपके सहयोग में सदैव खड़ी है। इसलिए आप लोग भी पुलिस को सहयोग करें। मौके पर उपस्थित प्रवीण कुमार झा, पंचायत समिति सदस्य अमोल झा, पूर्व मुखिया मोहम्मद हदीस, शंकर झा तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

आयुक्त की अध्यक्षता में पटना हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति (एइएमसी) की बैठक हुई

इलेक्टोरल बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला, भाजपा आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी : मल्लिकार्जुन खड़गे

बिहार में लोग मोदी जी को वोट कर रहे हैं : सम्राट चौधरी