पटनासिटी: कोरोना एक वैश्विक महामारी है जिससे जीतने के लिए युमिनिटी सिस्टम को मजबूत करना होगा. वहीं कोरोना की दूसरी लहर से हम लोग लगभग जीत चुके है और अब तीसरी लहर आने की सम्भावना है और यह लहर बच्चों पर बुरा असर डाल सकती है, जिससे बच्चों को बचाना जरूरी है, इसी उद्देश्य के साथ गुरुवार को शहीद भगत सिंह चौक के समीप राधेश्याम परिवार द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए पौष्टिक तत्व दूध और बिस्किट का वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक और पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव एवं संस्था के संस्थापिका शोभा गुप्ता ने किया.
वहीं इस मौके पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि बच्चों में कोरोना से लड़ने की शक्ति और प्रबल हो जिसके लिए राधेश्याम परिवार पौष्टिक आहार का वितरण कर रहा है जो सराहनीय है. वहीं संस्था की संस्थापिका ने बताया कि राधेश्याम परिवार की ओर से 100 बच्चों को एक महीना तक दूध और बिस्कुट वितरण किया जाएगा. मंच संचालन पंकज लोयलका ने किया. इस अवसर पर प्रमोद कसेरा, चंदन अग्रवाल, सरोज जायसवाल, संगीता झुनझुनवाला, सीमा शर्मा, चक्रेश अग्रवाल, विपुल जगनानी, आनंद कमलिया, सुरेश पोद्दार, टोनी आदि लोग मौजूद थे।