पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) शारदीय नवरात्रि पर आस्था श्रद्धा एवं भक्ति भावना के बीच देवी के विभिन्न स्वरूपों का पूजन अर्चन किया जा रहा है। पूजा-पंडालों, घरों और मंदिरों में कलश स्थापना के साथ ही मां की आराधना की जा रही है। मंदिर में सुबह से ही भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा हैं। सभी देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पटना में कई ऐसे बड़े मंदिर हैं जिसकी देश भर में चर्चा होती है उनमें से एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी भी है। यहां विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। नवरात्रि में अलग-अलग जगहों से भक्त अपनी मन्नते लेकर मां के दरबार में आते है और माता उनकी मन्नते पूरी करती है। मां के दर्शन को लेकर श्रद्धालुगण घंटों लंबी कतार में खड़े होकर दर्शन प्राप्त कर रहे हैं। वहीं मंदिर कमिटी के सदस्यगण और पुलिस-प्रशासन भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद नजर आये।
बड़ी पटनदेवी मंदिर के महंत विजय शंकर गिरी ने बताया की मंदिर में वैदिक पूजा सार्वजनिक रूप से होती है, वही तांत्रिक पूजा के समय मंदिर का पट बंद रहते हैं। पुराणों के अनुसार, सती के शव के विभिन्न अंग जहां-जहां गिरे थे. वहां पर शक्तिपीठों को स्थापित किया गया था। जिसमें से एक दाहिना जांघ पटना में गिरा। जब से ये स्थान शक्तिपीठ पटन देवी के नाम से जाना जाने लगा।