बिहार

कोरोना की दूसरी लहर इतनी खतरनाक, 24 घंटे में मिले 96,982 नए मामले!

पटना(अजित यादव): देश में कोरोना वायरस की लहर इतनी खतरनाक है की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 96,982 नए मामले आए हैं और 446 लोगों की मौत हुई. बताया गया देश में संक्रमण के कुल मामले 12,686,049 तक पहुंच गए हैं. MOHFW के अनुसार कुल मामलों का 5.89% केस एक्टिव है, डिस्चार्ज या ठीक होने वालों का प्रतिशत 92.80 है और 1.31 फीसदी लोगों की मौत हो गई है.

Advertisements
Ad 2

बीते दिन आए नए मामलों के बाद एक्टिव केस में 46, 393 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं ठीक होने वालों की संख्या में 50,143 लोगों का इजाफा हुआ है. अपडेट किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल एक्टिव केस- 7,88,223, डिस्चार्ज या ठीक हो चुके मामले- 1,17,32,279 और मृतकों की संख्या 1,65,547 है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 5 अप्रैल तक COVID-19 संक्रमण के मद्देनजर 25,02,31,269 सैपल्स की टेस्टिंग की गई है. इनमें से 12,11,612 सैंपल्स का सोमवार की टेस्टिंग हुई. इसके साथ ही देश में अब तक 8,31,10,926 लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिसमें 43,00,966 का वैक्सीनेशन सोमवार को हुआ है. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,957 नए मामले पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,957 नए मामले सामने आए, जो इस साल प्रतिदिन सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है।

Related posts

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

error: