अररिया, रंजीत ठाकुर नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के अचरा पंचायत के आदिवासी टोला में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अररिया, नागेश्वर यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित कर दर्जनों लोगों को मोबाइल एप के माध्यम से सदस्यता दिलाया।
इस अभियान में उत्साह पूर्वक उक्त समुदाय के लोगों ने इकट्ठा होकर भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया है। सदाश्ता ग्रहण करने के बाद लोगों ने बताया कि देश और राज्य में एकमात्र दल भाजपा ऐसा है की हम गरीब आदिवासी समुदाय के लोगों के लिए सोचता है । इसलिए हम लोग भाजपा के साथ हैं और रहेंगे।