क्राइमबिहार

डकैती की बड़ी साजिश विफल, सात अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार!

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार एसटीएफ और पटना जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी डकैती की साजिश को विफल करते हुए सात अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। दो राज्यों में एक साथ हुई छापेमारी में यह सफलता मिली है। दिनांक 3 जून को एसटीएफ की विशेष टीम और पटना पुलिस ने बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में 1 मोहम्मद तौसीफ उर्फ धर्मेंद्र, निवासी – दुरखी गली, थाना खाज़कला, पटना, 2 दीपक कुमार उर्फ टेलन, निवासी – दुल्ली घाट, पटना, 3 अल्ताफ रज़ा, निवासी – मंगरांव, थाना कच्छवां, जिला रोहतास शामिल हैं।

इनके पास से दो देसी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस और 1 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनकी निशानदेही और स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एसटीएफ ने झारखंड पुलिस के सहयोग से धनबाद जिले में छापेमारी कर चार और अपराधियों को दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान 1. प्रकाश कुमार, निवासी – तरी मोहल्ला, थाना आरा नगर, जिला भोजपुर 2. ऋषभ उर्फ लोकेश, निवासी – न्यू स्टाफ क्वार्टर, दरभंगा हाउस, थाना पीरबहोर, पटना 3. करमजीत सिंह सिद्धू, निवासी – चासनाला, थाना पाथरडीह, जिला धनबाद (झारखंड) 4. अरमान अंसारी, निवासी – बागडिनी बस्ती, थाना जोड़ापोखर, जिला धनबाद (झारखंड) हुई हैं। वहीं एक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा, छ जिंदा कारतूस बरामद किया गया हैं।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ये सभी अपराधी धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित ‘एजल वन माइक्रो फाइनेंस कंपनी’ में डकैती की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्हें धर दबोचा। एसटीएफ, पटना पुलिस और झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से एक बड़ी आपराधिक घटना टल गई है। पुलिस अब इन अपराधियों के आपराधिक नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

Related posts

मेरी सरकार बनी तो मैं ‘पूर्व सैनिक आयोग’ का गठन करुंगा : तेजस्वी यादव

समर कैंप में बच्चे खेल और कहानियों के माध्यम से सीख रहे गणित

विमान हादसे में मारी गई पटना की मनीषा थापा के परिजनों से मिलने पहुंचे सम्राट चौधरी, परिजनों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

error: