पंजाब

अन्नदाता किसान संघर्ष कमेटी पंजाब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका 

हाजीपुर(प्रवीन सोहल): अन्नदाता किसान संघर्ष समिति पंजाब की तरफ से  आज सरदार अमरजीत सिंह ढाडेकटवाल के नेतृत्व में हाजीपुर के बुड्डावड़ चौक में  भारत सरकार की तरफ से  हाल ही में पारित किये खेतीबाडी काले कानून के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले का अंतिम संस्कार किया और इस काले कानून के खिलाफ नारेबाजी की।  इस अवसर पर बोलते हुए श्री अमरजीत सिंह  ढाडेकटवालने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने दशहरे के अवसर पर पुतला जलाने की योजना बनाई थी।  पर हिन्दू भाईचारे की धर्मिक भावनाओ की कद्र करते हुऐ एक दी बाद में आज कर रहे है।

Advertisements
Ad 2

उन्होने कहा हम इन काले कानूनों का अंतिम क्षण तक विरोध करेंगे और इन्हें समाप्त  करवा कर ही दम लेंगे। इस मौके पर सतिंदर सिंह खिज्र पुर ब्लाक प्रधान ने कहा कि हमारे भलोवाल के पास जी टी रोड पर छोटी नहर पर जो पल है ।उसके ऊपर से नजायज तथा ओवरलोड़ ट्रक गुजरने से वह पल नीचे बैठ गया है जिससे उस पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और अगर सरकार ने जल्द ही इसे ठीक नहीं किया तो हम भी इसके लिए लड़ने को मजबूर होंगे। प्रेस सचिव अजीत सिंह क्लेयर ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर सरदारी लाल, ऊधम सिंह शोंकी, अवनस सिंह, भिंडर, जागीर सिंह सूबेदार, शौकिन सिंह सरपंच भलवाल, सरपंच दर्शन सिंह खिजरपुर, किशोर कुमार सरपंच हाजीपुर, कर्ण कुमार, कुलदीप सिंह भूतपूर्व सैनिक आदि उपस्थित थे।

Related posts

प्रदेश की सडक़ों का कायाकल्प करना पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता : हरभजन सिंह

तलवाड़ा में श्री राम मंदिर अयोध्या से आये अक्षत वितरण के लिए अभियान हुआ शुरू

संत निरंकारी सत्संग भवन तलवाड़ा में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

error: