शिल्पी शर्मा से मुलाकात कर अमित सिंह ने लिया राहत की सांस

धनबाद: बाघमारा मुराईडीह के रहने वाले अभिषेक कुमार उर्फ अमित सिंह ने अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन सदस्य शिल्पी शर्मा से मुलाकात की और अपने जीवन में हो रहे गंभीर समस्याओं को उनके समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि मेरी पड़ोस में रहने वाली एक महिला जिसका नाम 8रानी देवी है पति अशोक रजवार है उसने मेरे से पैसों का लेनदेन किया और कहा कि जल्दी लौटा दूंगी मगर जब मैंने उस महिला से पैसे देने में वक्त हो जाने पर मांगा तो उसने मेरे खिलाफ थाने में झूठा आवेदन दिया। बरोरा थाने में जब इस बात की जांच की गई जो मुझे निर्दोष देखते हुए उन्होंने एक लिखित समझौता कर मुझे छोड़ दिया। उसके कुछ ही महीनों बाद उसकी अपने पति से किसी बात पर झगड़ा होने पर दोनों ने अपना जीवन अलग व्यापन करने का निर्णय लिया और वह महिला कहीं और रहने लगी लेकिन वह महिला लगातार अपने पति से झगड़े का दोषी मुझे मानकर लगातार मुझसे पैसों का मांग कर रही है और कई जगह मुझसे जबरदस्ती चीजों की मांग करने लगे और जबरन अपने नाम पर महिला कर्ज लेकर किस्त भरने के लिए मुझ पर दबाव बनाने लगी। अब उसकी ब्लैक मेलिंग इस कदर बढ़ चुकी है की मुझे अपनी वाहन तक गिरवी रखना पड़ा और झूठे मुकदमे मैं फसाने के डर से हमारा पूरा परिवार मानसिक परेशानियों से गुजर रहा है। उन्होंने शिल्पी शर्मा को तत्काल इस समस्या से निदान दिलाने के लिए आग्रह किया और उचित न्याय का उन पर भरोसा किया। उक्त बातें जानने के बाद शिल्पी शर्मा ने अभिषेक कुमार जी को आश्वासन दिया कि जो भी सत्य होगा वह सामने लाया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। उनके इस आश्वासन के बाद अभिषेक कुमार जी ने राहत की सांस ली और उन पर भरोसा जताया।