पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) नौबतपुर में तेज रफ्तार से जा रही एक कार अचानक थाना से लगभग 200 मीटर की दूरी पर चिरौरा मुख्य मार्ग पर पलट गई। कार के मुख्य मार्ग पर पलटते ही कार में छुपा कर रखे गए हजारों रुपए के शराब सड़क पर गिरकर फैल गए। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना अभिलंब नौबतपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही नौबतपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। इस बीच कार में सवार दो युवक किसी तरह ड्राइवर सीट का गेट खोलकर फरार हो गए। हालांकि कुछ उचक्कों के द्वारा सड़क पर गिरे शराब को लूटने का प्रयास किया गया। इस घटना को लेकर पटना नौबतपुर मुख्य मार्ग पर काफी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बना रहा। गाड़ियों की आवागमन काफी देर के लिए प्रभावित रही। थाना प्रभारी ने जेसीबी मशीन से मुख्य सड़क से गाड़ी को किनारे किया। इसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हो गई।
इस मामले को लेकर नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई की मुख्य मार्ग पर एक बलेनो गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी, जो अचानक पलट गई। उन्होंने बताया कि कर के पलटते ही कर में रखे गए कई कंपनियों के विदेशी शराब सड़क पर गिर गए। इस बीच किसी तरह गाड़ी में सवार दो युवक गेट खोल कर बाहर निकले और मौके से फरार हो गए। यह पूछे जाने पर की गाड़ी में कितनी विदेशी शराब लोड थी। उन्होंने बताया कि फिलहाल जप्त किए गए शराब की काउंटिंग की जा रही है। पुलिस ने गाड़ी को और सभी शराब को जप्त कर थाना ले आई है। मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गाड़ी किसकी थी और कहां से शराब लेकर आ रही थी।