झारखण्ड

थाना के दरोगा को 50 हजार घूस लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया!

धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): राज्य में भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है।इसी दौरान गुरुवार को एसीबी धनबाद की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. केस से नाम हटाने के नाम पर 50 हजार घूस लेते हुए एसआई गिरफ्तार किया है।एसीबी धनबाद की टीम ने गोविंदपुर थाने के एसआई मुनेश कुमार तिवारी को 50 हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

केस से नाम हटाने के नाम पर मांगी गई थी घूस-

जानकारी के अनुसार एसआई मुनेश कुमार के द्वारा अवैध कोयला के मामले में वादी रमेश कुमार पांडे के भाई का नाम केस से हटाने के एवज में 50 हजार रुपया घूस की मांग की गई थी. जबकि वादी घूस देने को तैयार नहीं था. और रमेश कुमार पांडे ने इसकी शिकायत धनबाद एसीबी टीम से की थी।

Advertisements
Ad 2

घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ एसआई-

एसआई मुनेश कुमार तिवारी के द्वारा घुस मांगे जाने की शिकायत आने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया।सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई।जिसके बाद एसीबी की टीम ने बुधवार को एसआई मुनेश कुमार तिवारी को 50 हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम