दानापुर(आनंद मोहन): शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा के शंकरपुर में नास्ते के दुकान पर रूपये के विवाद को लेकर गोलीबारी में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गया। मृतक लालदेव का पुत्र गौतम कुमार (14) की मौत पटना पीएमसीएच में हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस मामले में मृतक के पिता लालदेव राय के बयान पर हाबसपुर निवासी रंजीत राय समेत अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है। घटना के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस आरोपित की गिरफ्तार नही कर सकी है। गौरतलब हो कि बुधवार को हाबसपुर निवासी लालदेव राय के नास्ता के दुकान पर बाइक से अपने दोस्तो के साथ आया और आते ही लालदेव पर गोलीबारी करने लगा। गोलीबारी में गौतम के कनपट्टी में लग गया। जिससे गौतम गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। लालदेव के साथ रंजीत का रूपये लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि गोली से जख्मी गौतम कुमार का इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया। मृतक के पिता के ब्यान पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।