बिहार

महिला की पिटाई, पुलिस को किया सुपुर्द, दर्जन भर महिलाओं के गले से कटे मंगलसूत्र और सोने का चैन

नालन्दा, राकेश। नालंदा में सोमवार की सुबह दो महिला चैन स्नेचरों को चेन स्नेचिंग करते हुए भीड़ ने पकड़ लिया। इसके बाद दोनों की खातिरदारी करते हुए पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। मामला भागन बीघा ओपी अंतर्गत मोरा तालाब सूर्य मंदिर के समीप की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि छठ घाट पर स्नैचिंग करते हुए दोनों महिलाओं को भीड़ ने पकड़ लिया, इसके बाद दोनों की भीड़ ने जमकर खातिरदारी कर दी, हालांकि घाट पर मौजूद पुलिस बल ने दोनों महिला को हिरासत में ले लिया और अपने साथ थाने लेकर चली गई। एक दर्जन से ऊपर श्रद्धालुओं के गले से चेन स्नेचिंग की गई है।

Advertisements
Ad 2

समय रहते पुलिस ने दोनों महिलाओं को अपने कब्जे में ले लिया नहीं तो उग्र भीड़ मारपीट करने पर आमादा थी। इसी तरह दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक छठ घाट पर भी भीड़ में मौजूद चैन स्नेचरों ने 10 से ऊपर महिलाओं के चैन स्नेचिंग कर लिए। भागन बीघा ओपी प्रभारी पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि दोनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। दोनों महिलाएं बेतिया जिला की रहने वाली है। जो वर्तमान में पटना के बख्तियारपुर में रहती है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह भिक्षाटन के लिए नालंदा आई थी। भीड़ के द्वारा दोनों को रंगे हाथ चेन स्नेचिंग करते हुए पकड़ा गया है। फिलहाल दोनों महिलाओं से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

Related posts

राष्ट्र सम्मान समारोह 2024 का भव्य आयोजन

भाजपा नेता श्याम सुंदर की हत्या से काफी मर्माहत हूं : नंदकिशोर

भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया सदस्यता अभियान किट वाहन रवाना