अररिया, रंजीत ठाकुर : ननरपतगंज प्रखंड के फतेहपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या चार, आठ, 21 एवं 14 तथा दस में झूलते बिजली तार व ट्रांसफार्मर खराब रहने तथा लो वोल्टेज के कारण यहां के ग्रामीण पांच दिनों से इस भीषण गर्मी में रहने विवश हैं। जिसको लेकर स्थानीय दर्जनों ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल फारबिसगंज एवं नरपतगंज विधायक को आवेदन देकर ट्रांसफार्मर ठीक कराने एवं तार बदलने की मांग की है। ग्रामीणों ने दिए गए आवेदन में बताया कि पांच दिनों से लो वोल्टेज एवं ट्रांसफार्मर खराब तथा झूलते तार से यहां के ग्रामीण परेशान रहते हैं। ग्रामीणों कहा मौखिक सूचना दिए जाने के बाद भी बिजली विभाग इस ओर ध्यान नहीं दिए जिसके बाद लिखित आवेदन देकर बिजली ठीक करने की मांग की गई।
जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन अविलंब ठीक किया जाय ताकि इस भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिल सके। ग्रामीण नागेश्वर यादव, अमरजीत कुमार कामेत, रमन मंडल, परमेश्वरी सिंह उदयचंद सिंह के द्वारा बिजली विभाग एवं नरपतगंज विधायक को आवेदन देकर बिजली ठीक कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा अगर दो दिनों के अंदर ठीक नहीं कराया गया तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करने को विवश होंगे। मामले को लेकर नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव ने कहा कि मेरे द्वारा विभाग को पत्र भेजा गया है अविलंब ठीक करने के लिए कहा गया है वहां के लोगों में काफी आक्रोशित हैं।