बिहार

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बाल अधिकार विषय पर लोगों को दी जानकारी

अररिया, रंजीत ठाकुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया के निर्देशा अनुसार शनिवार को नरपतगंज प्रखंड के पथराहा पंचायत सरकार भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बच्चों के लिए नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके सरंक्षण के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 संचालित की जा रही है। पैनल अधिवक्ता जय कुमार यादव ने बताया कि योजना के मुख्य उद्देश्यों में बच्चों की देखभाल, संरक्षण, बच्चों के कानूनी झगड़ों के लिए विधिक प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करना, बच्चों तक पहुंचाने के लिए मूल अधिकारों एवं लाभों की रूपरेखा बनाना आदि शामिल है।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

बच्चों के अधिकारों के संबंध में विस्तार पूर्वक ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इस दौरान पीएलवी विनय कुमार ठाकुर ने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बेघर, निराश्रृत अनाथ बच्चे जो समाज की मुख्यधारा से अलग हो गए हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके अधिकारों जैसे शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी, रहने का अधिकार दिलाने का काम के विषय में भी जानकारी दी गई। मौके पर पैनल अधिवक्ता, अधिकार मित्र के साथ पथराहा पंचायत के मुखिया रुखसाना प्रवीण, सहायक कार्यपालक दीपक पासवान, मुकेश पासवान,मो० इस्तियाक,मो० इस्माइल,मो० कमरुल,सुधीर कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

4000 मेधावी छात्र हुए सम्मानित: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 13वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

बिहार में 125 यूनिट बिजली पर सौ फीसद अनुदान देने का फैसला बड़ी राहत : सम्राट चौधरी

फुलवारी शरीफ के महादलित टोलों में मुफ्त बिजली की घोषणा पर बांटी मिठाइयाँ

error: