फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाली पटना की बेटी और एयर होस्टेस मनीषा थापा के परिजनों से मिलने आज बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी उनके निवास पर पहुँचे.उन्होंने शोक-संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि “मनीषा सिर्फ आपके परिवार की नहीं, बिहार की भी बेटी थी, उसकी असमय मृत्यु से हम सभी व्यथित हैं.इस मुलाकात के दौरान शोक का माहौल गहरा था, लेकिन सम्राट चौधरी की संवेदनशीलता और सहानुभूति ने परिवार को थोड़ी राहत दी.
सम्राट चौधरी ने मनीषा के पिता, माता, भाई और दादी से मुलाकात की और पूरे परिवार के साथ कुछ समय बिताया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि बिहार भाजपा परिवार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा रहेगा और जरूरत पड़ने पर केंद्र व राज्य सरकार से सहायता दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
.गौरतलब है कि अहमदाबाद से लंदन जा रही इंटरनेशनल फ्लाइट के टेक-ऑफ के दौरान तकनीकी खराबी से विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.इस दर्दनाक हादसे में पटना की मनीषा थापा सहित कई लोगों की जान चली गई थी. मनीषा एक जुझारू और होनहार युवती थीं, जो पिछले कुछ वर्षों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में एयर होस्टेस के रूप में कार्यरत थीं.
परिजनों से मुलाकात के दौरान सम्राट चौधरी ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा “सरकार को इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.साथ ही शहीद मनीषा थापा जैसी बेटियों के नाम पर कोई सम्मान योजना शुरू होनी चाहिए जिससे उनकी स्मृति जीवित रह सके.