बिहार

समर कैंप में बच्चे खेल और कहानियों के माध्यम से सीख रहे गणित

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार शिक्षा विभाग और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के साझा समन्वय से समर कैंप 2025 (कमाल का कैंप) के तहत जिले के सरकारी विद्यालयों एवं समुदायों में कक्षा 5वीं एवं 6वीं के गणित में कमजोर बच्चों के लिए कक्षा संचालित कर गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों में गणित के प्रति रुचि जगाना, सोचने की क्षमता विकसित करना और प्रश्नों को हल करने का कौशल बढ़ाना है।

इस कैंप में वॉर्मअप, खेल, गणितीय बातचीत, शाब्दिक सवाल और माथापच्ची जैसी पाँच प्रमुख गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। खासकर, “कहानी ट्रेन” नामक गतिविधि के माध्यम से हर दिन एक नई कहानी के साथ गणितीय संक्रियाओं जैसे जोड़-घटाव, लाभ-हानि से जुड़े सवालों को हल करने की समझ दी जा रही है। उदाहरण स्वरूप, “असली जूता नकली रुपये” शीर्षक वाली कहानी में बच्चों को व्यावहारिक गणित सिखाया गया।

आज उर्दू मध्य विद्यालय गर्दनीबाग में राज्य कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय एवं दीनानाथ सिंहा ने कैंप का निरीक्षण किया और शिक्षिका जीनत परवीन से बातचीत की। बच्चों द्वारा प्रस्तुत रोल प्ले को देखकर उन्होंने बच्चों के आत्मविश्वास की सराहना की और कहा कि इस तरह की आनंददायक पद्धति से सीखना बच्चों के लिए ज्यादा प्रभावी होता है।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

प्रथम संस्था की सी.ई.ओ. रुकमिनी बैनर्जी ने मध्य विद्यालय बबुआगंज एवं भारतीय मध्य विद्यालय लोहिया नगर कंकड़बाग मे संचालित समर कैम्प का निरक्षण किया।

यह कैंप 2 जून से 20 जून 2025 तक जिले के सभी 23 प्रखंडों में संचालित हो रहा है, जिसमें शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज़, जीविका समूह, डायट, उच्च विद्यालय, कॉलेज, स्काउट एंड गाइड एवं स्थानीय संस्थाओं के स्वयंसेवक* भाग ले रहे हैं। कैंप का संचालन 10–15 बच्चों के छोटे समूहों में स्कूलों, गांवों, समुदायों और टोलों में किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम की सफलता में सुधांशु कुमार, अनीता मिश्रा, सोनी कुमारी,संध्या कुमारी,रानी कुमारी,घनश्याम कुमार और सुनील कुमार, सबिता कुमारी एवं अन्य प्रथम टीम के सदस्यों का विशेष योगदान रहा है। समर कैंप के माध्यम से बच्चों को शिक्षा में आत्मविश्वास और आनंद का अनुभव मिल रहा है।

Related posts

4000 मेधावी छात्र हुए सम्मानित: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 13वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

बिहार में 125 यूनिट बिजली पर सौ फीसद अनुदान देने का फैसला बड़ी राहत : सम्राट चौधरी

फुलवारी शरीफ के महादलित टोलों में मुफ्त बिजली की घोषणा पर बांटी मिठाइयाँ

error: