बिहार

मेरी सरकार बनी तो मैं ‘पूर्व सैनिक आयोग’ का गठन करुंगा : तेजस्वी यादव

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि मेरी सरकार बनेगी तो मैं “पूर्व सैनिक आयोग” का गठन करुंगा। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित पूर्व सैनिकों के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हर जिला में पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड को सक्रिय और प्रभावशाली बनाया जाएगा। आज यदि हम अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो इसका श्रेय हमारी सेना को है। आज इस सम्मेलन में वैसे पूर्व सैनिक उपस्थित हैं जिन्होंने अनेकों लड़ाईयां लड़ी और दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए। पूर्व सैनिकों के लिए विशेष आरक्षण की मांग पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो पूर्व सैनिक आयोग के अनुशंसाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को साल ओढ़ाकर और अशोक स्तंभ भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ हीं डॉ रामचन्द्र पूर्वे,‌डॉ तनवीर हसन, चित्तरंजन गगन सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया गया। सम्मेलन को डॉ रामचन्द्र पूर्वे,‌अब्दुल बारी सिद्दीकी रणविजय साहू, डॉ तनवीर हसन, शक्ति सिंह यादव,चित्तरंजन गगन, अभिषेक कुमार सहीत अन्य नेताओं ने सम्बोधित किया।

Related posts

4000 मेधावी छात्र हुए सम्मानित: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 13वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

बिहार में 125 यूनिट बिजली पर सौ फीसद अनुदान देने का फैसला बड़ी राहत : सम्राट चौधरी

फुलवारी शरीफ के महादलित टोलों में मुफ्त बिजली की घोषणा पर बांटी मिठाइयाँ

error: