वैशाली, (न्यूज़ क्राइम 24) दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय वैशाली के द्वारा त्योहारों के मद्येनजर निःशुल्क रात्रि बस सेवा की शुरूआत की गई है जिसमें यात्रियों को सुरक्षित उनके गणतव्य स्थान तक पहुँचाने हेतु 02 बसों को चलाया गया है।
(1) पहली बस रेलवे स्टेशन हाजीपुर से रामाशीष चौक, पासवान चौक, बिदुपुर, गाजीपुर चौक, जन्दाहा, कुशहर चौक, महुआ गाँधी चौक, बेल्कुण्डा, महुआ मोड़ होते हुए हाजीपुर स्टेशन तक।
(2) दूसरी बस रेलवे स्टेशन हाजीपुर से करताहाँ, लालगंज, वैशाली, बेल्सर, मौना चौक, गोरौल, भगवानपुर, पुलिस केन्द्र हाजपुर होते हुए स्टेशन तक आयेगी।
उक्त वाहन प्रत्येक दिन 10ः30 बजे रात्रि को हाजीपुर रेलवे स्टेशन से खुलेगी।