फुलवारीशरीफ, अजित। राजधानी पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत इतवारपुर टांड पर इलाके में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब खेत में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने की सूचना सामने आई. मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है, जो काले रंग की टी-शर्ट और नीली जींस पहने हुए था.घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि मृतक की इलाके में कोई पहचान या संपर्क था या नहीं।
स्थानीय लोगों ने शव को देख पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची परसा बाजार थाना की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या अन्यत्र स्थान पर कर शव को खेत में फेंका गया है, ताकि पहचान न हो सके. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं.फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव की तस्वीर जारी करते हुए आम लोगों से अपील की है कि यदि कोई इस युवक को पहचानता हो तो तत्काल परसा बाजार थाना को सूचना दे।
थाना प्रभारी मेनका रानी ने कहा कि “हत्या की यह वारदात सुनियोजित प्रतीत हो रही है. हर संभावित पहलू से जांच की जा रही है. शव की पहचान होते ही घटनाक्रम और स्पष्ट हो पाएगा. मृतक के सीने पर गहरे जख्म के निशान हैं जो किसी नुकीले हथियार से मारे गए प्रतीत होते हैं. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है।