बेलदारीचक में बेलगाम रफ्तार पिकअप ने सड़क पार कर रहे बच्ची को कुचला, मौके पर मौत!

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): पटना के गौरीचक थाना अंतर्गत बेलदारीचक के पास बिहटा सरमेरा हाईवे पर बेलगाम रफ्तार मवेशी लोड पिकअप ने मां के साथ जा रही बच्ची को सड़क पार करने के दौरान कुचल दिया। हादसे में घटनास्थल पर ही 9 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद उसकी मां बेहोश हो गई । वही ग्रामीणों ने दुर्घटना के बाद पिकअप को पकड़ा और उसके चालक को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर टायर आदि जलाकर आगजनी करते हुए करीब 2 घंटे तक उग्र प्रदर्शन किया । इस दौरान लोगों ने पथराव कर कई वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले । मौके पर पहुंची गौरीचक थाना पुलिस स्थानीय समाजसेवी राजद नेता द्वारिका पासवान और अन्य लोगों के समझाने बुझाने के बाद किसी तरह सड़क जाम हटाया गया । इसके बाद पुलिस ने चालक को लोगों के कब्जे से मुक्त कराया और पिक अप को जप्त कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर यातायात सुचारू किया।
बताया जाता है कि गौरीचक थाना क्षेत्र के भखरी गांव निवासी धनंजय यादव की पत्नी अपनी बेटी मुन्नी के साथ बहन के घर बलुआ चक जा रही थी। इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में विहटा सरमेरा हाईवे एसएच 78 पर दुर्घटना का शिकार होकर 9 साल की मासूम की मौत हो गई। घटनास्थल पर मां की आंखों के सामने बेटी कुचलाकर मौत के मुंह में समा गई । यह विदारक दृश्य देखकर उसकी मां वहीं बेहोश हो गई । घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी करते हुए 2 घंटे तक जमकर बवाल किया। काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । घटना के बाद मृतका की मां होश नहीं आ रहा है उधर पिता समेत अन्य परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल होने लगा।