बिहार

167 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

दानापुर(आनंद मोहन): रविवार को दानापुर में ब्राउन शुगर के काले कारोबार में संलिप्त गोला रोड के रंजन पथ में दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। यह सफलता पुलिस को मुखबिर की सूचना पर मिली। दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार शाह ने बताया कि कुछ संदिग्ध युवक दानापुर इलाके में लोगों के बीच ब्राउन शुगर की आपूर्ति कर रहे हैं। गुप्त सूचना पर पुलिस ने प्राप्त लोकेशन के आधार पर नाकेबंदी की। इसी बीच दो संदिग्ध युवक को आते देखा गया। पुलिस ने दोनों को दबोचा और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 167 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया।
दोनों तस्करो की पहचान भोजपुर जिला के ब्रहमपुर के रहने वाला मुकेश कुमार के रूप में हुई है, वहीं दूसरा पटना जिला के रानीतालाब थाना क्षेत्र के बाढ़ पिंकू सिंह के रूप में हुई है। पुलिस तस्करो को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर रही है कि उनका कारोबार किन – किन जिलों में फैला हुआ है। वह इस अपराध में कब से और किन – किन लोगों के साथ जुड़े हुए हैं। बिहार के अलावा समीपवर्ती राज्यों से नशे के अवैध कारोबार की नेटवर्क को ध्यान में रखते हुए लगातार दोनों से जानकारी हासिल करने में जुट गई है। दोनों तस्करों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

error: