बिहार

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सांसद रामकृपाल यादव ने टिका केंद्र का जायजा लिया, लोगो से टिका लगवाने की अपील की

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): रविवार को फुलवारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सांसद रामकृपाल यादव ने टिका केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने कहा कि कोविड शील्ड वेक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश के अनुसार पुरे देश में लोगों को कोविड शील्ड वेक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने लोगो को जागृत करते हुए कहा कि सभी लोग निर्भीक होकर कोविड शील्ड वेक्सीन लगवाए तभी कॅरोना जैसी बीमारी को खत्म किया जा सकता है। प्रधान मंत्री जी खुद भी कोविड शील्ड वेक्सीन ले चुके है और मैंने भी कोविड शील्ड वेक्सीन का दोनों डोज लिया है। उन्होंने स्थानीय लोगो से अपील किया कि सभी लोग निर्भीक होकर वेक्सीन लेवें और सोशल डिस्टेंस बनाये रखे और बिना वजह भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। इस दौरान आफताब आलम जदयू नेता साथ में थे.

Advertisements
Ad 2

दरअसल पटना के फुलवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारी कुव्यवस्था के बीच कोविड 19 की जांच व टिकाकरण होता देख भड़के सांसद रामकृपाल यादव ने मौके से गायब सीएचसी प्रभारी डॉ राजकुमार चौधरी को जमकर डांट फटकार लगाई । सांसद ने पटना के जिलाधिकारी को इस कुव्यवस्था से अवगत कराया औऱ सुधार का निर्देश भी दिया । जिस समय सांसद सीएचसी पहुंचे वहाँ कोविड 19 संक्रमण की जांच व कोविड टिकाकरण कराने भारी भीड़ उमड़ी हुई थी । सांसद ने मौके से ही सीएचसी प्रभारी डॉ राजकुमार चौधरी को कॉल कर फटकारते हुए कहा कि आपके यहाँ कोविड गाईड लाईन का पालन नही कराया जा रहा है । कोई समाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है । ऐसे में कई लोग यहां पॉजिटिव पाए गए हैं जो इसी भीड़ में शामिल हैं । ऐसे में संक्रमण से बचाव के क्या उपाय किये जा सकते हैं । उन्होंने कहा कि इस पूरी व्यवस्था को सुधारें और भारत सरकार के कोविड 19 गाईड लाईन का पालन कराते हुए जांच व टिकाकरण कराएं।

Related posts

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

एसएसबी 56 वीं वाहिनी के जवानों ने 31 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, बाइक भी जप्त!

error: