क्राइमबिहार

फुलवारी शरीफ थाना के सामने मॉल में साड़ी का फंदा बनाकर घुसे चोरों ने उड़ाया माल

फुलवारी शरीफ,अजित . फुलवारी शरीफ थाना के बाहर शहीद भगत सिंह चौक पर पुलिस चेक पोस्ट के सामने दुस्साहस का परिचय देते हुए बेखौफ चोरों ने एक मॉल में साड़ी का फंदा बनाकर दाखिल हुए और हजारों रुपए का कीमती सामान लेकर फरार हो गए. इस मामले में सुबह-सुबह जब माल खुलने पर चोरी की जानकारी हुई तब वहां के मैनेजर प्रिंस कुमार ने फुलवारी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खानखालकर चोरों का पता लगाने में जुट गई है. वही 24 घंटे अति व्यस्ततम मार्ग शहीद भगत सिंह चौक पर फुलवारी थाना पुलिस का चेक पोस्ट है और वहां जहां 24 घंटे पुलिस टीम मौजूद रहती है एक मॉल में चोरी की वारदात हो जाती है यह पुलिस चौकसी और पुलिस की गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि माल की सुरक्षा के लिए निजी गार्ड लगाए गए थे जो रात में ड्यूटी पर थे या नहीं.

माल के मैनेजर प्रिंस कुमार ने फुलवारी शरीफ थाना में लिखित प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है जिसमें बताया गया है कि अज्ञात चोरों ने पीछे से साड़ी का फंदा बनाकर छत पर पहुंचे और फिर माल का शीशा तोड़कर अंदर दाखिल हुए. चोरों ने तिजोरी का सील भी तोड़ दिया एवं वहां कई शोकेस में रखे कीमती सामान आदि लेकर फरार हो गए. इसमें ज्वेलरी सहित कई कीमती कपड़े और अन्य सामान शामिल है.

Advertisements
Ad 2

थाना अध्यक्ष मशहूद अहमद हैदरी ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके.उन्होंने बताया कि यह लिखकर नहीं दिया गया है कि कितने का सामान चोरी हुआ है.

Related posts

खेती में रासायनिक उर्वरकों का मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है असर : मंत्री

नगर परिषद संपतचक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 11 ने वार्ड नंबर 6 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

पूर्व वरीय आईएएस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी