झारखण्ड

श्रद्धालुओं ने खुदिया नदी से जल भरा

धनबाद: चिरकुंडा मुगमा कंचनडीह यज्ञ के लिए कलश यात्रा मुगमा के खुदिया नदी से गंगा जल सर पर लेकर 501कन्या और महिलाए यज्ञ स्थल पहुचे । कलश यात्रा के साथ आज सुरु महा यज्ञ ,आज से पांच दीवशीय महा यज्ञ का परम हुआ । पडित रामकिशोर शास्त्री ने बताया 16 मार्च से महा यज्ञ चलेगा और बीस मार्च को भगवती जागरण के साथ समाप्ति हो जाएगी । आज खुदिया नदी से कलश यात्रा से सुरु हुआ, शाम को पंचागपुजन ,मंडप प्रवेश एव आरती ,17 मार्च दिन बुधवार को वेदी आवाहन पूजन ,मंडप पूजन एव आरती ,18 मार्च दिन गुरुवार वेदी एव भावाहित देव पूजन,अरणी मंथन द्धारा अठीग पाट कथा , हवन एव आरती ,19 मार्च दिन शुक्रवार को नगर भ्रमण एव पुर्व की तरह पूजन आरती ,20 मार्च दिन शनिवार को यज्ञ पूर्णाहुति, ब्राह्मण भोजन एव भंडारा और रात 9 बजे से भागवती जागरण के साथ समापन हो जाएगी.

Advertisements
Ad 2

प्रतिदिन संध्या 7 बजे से नित्य एव संगीतमय प्रवचन व 9:30 बजे से रामलीला का भब्य दर्शन होगी । महा यज्ञ के समिति के लोग अध्यक्ष राम प्रसाद महतो, सचिव परमेश्वर महतो, प्रमोद सिंह,रंजन सिंह, मुखिया संजय महतो, कोशा अध्यक्ष संतोष महतो,विनोद महतो, राजिन्द्र महतो,प्रवेश प्रसाद महतो,विजय कुमार महतो,संदीप सिंह,रोहित कुमार,बासुदेव महतो, गोतम महतो,अविनाश महतो,उत्म महतो आदि उपस्थित थे।

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम

error: