पटना के दीघा से पिस्तौल कारतूस खरीदकर जमशेदपुर आया बदमाश गिरफ्तार!

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने मानगो बस स्टैंड से पिस्तौल और दो कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है जो मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के बाड़ी थाना क्षेत्र शिवसागर के ग्राम मझुई का रहनेवाला है। वह जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के बोलायडीह में रहता है। युवक पटना से पिस्तौल लेकर यात्री बस पर सवार होकर स्टैंड पहुंचा था। उसके पास से 4100 रुपये की बरामदगी भी की गई। गई है। पूछताछ में उसने सीतारामडेरा थाना की पुलिस को बताया कि आदित्यपुर थाना की पुलिस ने उसे चोरी के मामले में आठ मार्च 2018 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामले में जमानत मिलने के बाद आरोपित अपने गांव चला गया था। इसके बाद वह पटना में काम कर रहा था। वहीं पटना के दीघा क्षेत्र में उसने 30 हजार रुपये में पिस्तौल और कारतूस की खरीद आर्म्स बेचने वाले गिरोह से की जिससे उसने हथियार खरीदा। उसका नाम-पता भी पुलिस को बताया।
There is no ads to display, Please add some