बिहार

एसएसबी ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ किया ध्वजारोहण

अररिया, रंजीत ठाकुर   78 वें स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर एसएसबी 56 वीं वाहिनी बथनाहा के एफ, व’आई, समवाय जोगबनी के सहायक कमांडेंट आनंद सिंह भण्डारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया और जवानों को इस अवसर पर बधाई एवं शूभकामनाएं देते हुए देश को सुदृढ़ समृद्ध और शसक्त बनाने में हर किसी को अपना योगदान देने हेतु प्रेरित करते हुऐ जवानों को संबोधित किया और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए स्वतंत्रता दिवस को बहुत ही हर्ष उल्लास से मनाया गया।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

इस अवसर पर आईसीपी परिसर में रत्नाकर यादव, प्रबंधक, एल पी ए आईं आई.सी.पी. जोगबनी तथा पड़ोसी देश नेपाल के सीमा शुल्क के प्रबंधक एवं अन्य अधिकारीगण व एसएसबी के’एफ व ‘आई समवाय के समवाय प्रभारी आनंद सिंह भंडारी, सहायक कमांडेट एवं एसएसबी के अन्य बल कर्मी व आई.सी.पी के सभी कर्मचारी तथा स्कूल के बच्चे शामिल थे।

Related posts

बाइक की टक्कर से व्यक्ति घायल, ट्रैफिक पुलिस बनी राहत का सहारा

बिहार में डायल-112 बना भरोसे का दूसरा नाम, अब बस एक कॉल पर मिल रही सुरक्षा

कल्लू टंडन स्वीट्स का भव्य उद्घाटन, समोसे के स्वाद को लेकर उमड़ी भीड़

error: