बिहार

एसएसबी ने 80 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार!

अररिया, रंजीत ठाकुर भारत नेपाल सीमा से सटे 56 वीं वाहिनी एसएसबी जोगबनी “सी कंम्पनी” के जवानों ने सोमवार की देर शाम सूचना के आधार पर सीमा पिलर संख्या-179/2 के समीप 80 ग्राम ब्राउन शुगर के एक व्यक्ति को धरदबोचा। दबोचे गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम गुल मोहम्मद पिता स्वर्गीय वजुल साह, ग्राम इस्लामपुर, थाना जोगबनी, वार्ड-संख्या-06 जोगबनी, जिला अररिया बताया है।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार व्यक्ति का कागजी कार्रवाई कर अग्रिम कार्रवाई हेतु मंगलवार को जोगबनी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति से आवश्यक पूछताछ के बाद ब्राउन शुगर के साथ न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। इस आशय की जानकारी एसएसबी कैंम्प प्रभारी ने दी है। इस अभियान में एसएसबी कैंप प्रभारी जोगबनी असिस्टेंट कमांडेंट अर्जुन अदनोर, निरीक्षक पशुपति सिंह के अलावे अन्य जवान शामिल थे।

Related posts

सर्दी का सितम रहेगा जारी, 27 को बारिश की संभावना!

पटना एम्स में पहली बार हुआ किडनी ट्रांसप्लांट सफल

मेंन हॉल का ढक्कन चुराते बदमाशों का फोटो सीसीटीवी में हुआ कैद