अररिया, रंजीत ठाकुर जिले में परिवार नियोजन व परिवार कल्याण कार्यक्रम को अधिक प्रभावी व उपयोगी बनाने को लेकर स्वास्थ विभाग जरूरी पहल कर रहा है. ताकि जनसंख्या स्थिरीकरण संबंधी प्रयासों को मजबूती प्रदान करते हुए जिले में मातृ-शिशु मृत्यु संबंधी मामलों को नियंत्रित किया जा सके. जिले में महिला व पुरूष नसबंदी, प्रसव पूर्ण नियोजन सेवाओं के साथ-साथ नियोजन के अस्थाई साधनों से संबंधित सेवाएं योग्य लाभार्थियों तक सहजता पूर्वक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष समिति का गठन किया गया है. समिति में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत अनुभवी, तकनीकी जानकारी रखने वाले स्त्री रोग विशेषज्ञ, स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल करते हुए मास्टर कोच समिति गठित किया गया है.
समिति सदस्यों के उन्मुखीकरण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में मंगलवार को किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति व पीएसआई इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने किया. मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज, सदर अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ स्नेहा किरण, डीपीएम संतोष कुमार, डीसीएम सौरव कुमार, जिला डाटा सहायक रमन कुमार, पीएसआई इंडिया के प्रबंधक सत्येंद्र नारायण सहित अन्य शामिल थे.
जिले में जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं का होगा विस्तार
सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि यह समिति विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन सेवाओं से संबंधित कमियों को चिह्नित करते हुए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से इसे दूर करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के सफल संचालन में जरूरी तकनीकी मदद उपलब्ध कराते हुए इसका नियमित अनुश्रवण करेंगे। संबंधित प्रतिवेदन जिला स्वास्थ्य समिति को उपलब्ध कराएंगे। चिह्नित मास्टर कोच जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम की मजबूती के लिये जिम्मेदार होंगे. इससे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा. विभाग की इस विशेष पहल से जिले में बंध्याकरण के साथ-साथ पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, माला एन, छाया, कंडोम की उपयोगिता में बढ़ोतरी होगी. जो जियो के उच्च प्रजनन दर को नियंत्रित करने में मददगार होगा। सहयोगी संस्था पीएसआई इंडिया इसमें अपना जरूरी सहयोग देगा।
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदार होंगे समिति सदस्य
मास्टर कोच एक निर्धारित एजेंडा पर काम करेंगे. उनकी मदद से परिवार नियोजन सेवाओं को अधिक लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से कई नए पहल किये जायेंगे. ताकि कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा सके. मास्टर कोच समिति के सदस्य आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में बाधक तथ्यों को चिह्नित कर इसे दूर करने का प्रयास करेंगे. विभागीय स्तर से इसका उचित समाधान तलाशा जायेगा. सप्लाई चैन मैनेजमेंट को प्रभावी बनाते हुए स्वास्थ्य केंद्रों पर ससमय परिवार नियोजन साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की पहल करेंगे.