पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) श्री श्याम मण्डल, पटना द्वारा आयोजित होने वाले 56वें श्री श्याम महोत्सव (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व) की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। इसी क्रम में सोमवार को आयोजन समिति की ओर से आमंत्रण पत्र एवं पोस्टर को बाबा श्याम के चरणों में विधिवत अर्पित किया गया। इस अवसर पर भक्तों के बीच विशेष उत्साह देखने को मिला। श्याम प्रेम में रंगे भक्तों ने बाबा के जयकारों के साथ आयोजन की विधिवत शुरुआत की।
समिति ने इस मौके पर भावपूर्ण पंक्तियों के माध्यम से बाबा श्याम की महिमा का बखान किया “श्याम की सेवा करने को मिले जिसको, वो सबसे बड़ा धनवान है, श्याम के दीदार की लगन लगी जिसको, वो किस्मत वाला इंसान है।” इस आयोजन में मण्डल के उपाध्यक्ष सांवल मल ड्रोलिया, सचिव ध्रुव मुरारका, एवं अन्य सदस्यों दिलीप अग्रवाल, शंकर शर्मा, ललन लाठ, मनोज अग्रवाल, विवेक शर्मा, गौरव शर्मा, अनिल गुप्ता, सतीश अग्रवाल, अजय शर्मा, शीव सरावगी, रितेश तुलस्यान, जय प्रकाश शर्मा, संजीव खेतान, बंटी शर्मा सहित सभी सदस्यों ने मिलकर सक्रिय भूमिका निभाई।