बिहार

20 साल पुराना सपना साकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रिया : ग्रेटर पटना फाउंडेशन

पटना, अजित। पटना-महुली एलिवेटेड सड़क के उद्घाटन पर ग्रेटर पटना फाउंडेशन के अध्यक्ष नागेश्वर सिंह स्वराज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि 20 साल पहले जिस ग्रेटर पटना की परिकल्पना की गई थी, वह अब साकार होती दिख रही है. यह परियोजना न केवल पटना बल्कि फुलवारी शरीफ, संपतचक, पुनपुन और दक्षिण बिहार के लिए विकास की नई राह खोलेगी.

शराबबंदी के बाद अब ‘विकास की एलिवेटेड चाल’
फाउंडेशन अध्यक्ष नागेश्वर सिंह ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले राज्य को शराब से मुक्त कर सामाजिक बदलाव की मिसाल कायम की, और अब एलिवेटेड सड़क जैसी विकास योजनाओं से राज्य को बुनियादी आधार दे रहे हैं। यह सिर्फ एक सड़क नहीं, बल्कि ग्रेटर पटना के सपने की नींव है।

उन्होंने याद दिलाया कि ग्रेटर पटना की परिकल्पना सबसे पहले वर्ष 2004 में की गई थी.उस समय रामकृष्ण नगर में पहली बैठक हुई थी और दूसरी बैठक फुलवारी शरीफ के प्रकाश टॉकीज में आयोजित की गई थी. दोनों बैठकों का उद्घाटन तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने किया था. उस दौर में यह सपना नया था, पर आज वह साकार हो रहा है.

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

ट्रैफिक और आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा नया जीवन
नागेश्वर सिंह स्वराज ने कहा कि यह एलिवेटेड सड़क पटना के बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के साथ-साथ आमजन को सुगम यातायात सुविधा देगी और साथ ही आर्थिक गतिविधियों को गति प्रदान करेगी. इससे आस-पास के क्षेत्रों का शहरीकरण भी तेजी से होगा।

उन्होंने ग्रेटर पटना फाउंडेशन के सभी साथियों, सामाजिक संगठनों और संघर्षशील नागरिकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस विचार को जीवित रखा और इसके लिए लगातार काम किया.साथ ही भरोसा दिलाया कि फाउंडेशन राज्य सरकार की जनहितकारी नीतियों को जमीन पर उतारने में आगे भी सहयोग करता रहेगा।

Related posts

4000 मेधावी छात्र हुए सम्मानित: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 13वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

बिहार में 125 यूनिट बिजली पर सौ फीसद अनुदान देने का फैसला बड़ी राहत : सम्राट चौधरी

फुलवारी शरीफ के महादलित टोलों में मुफ्त बिजली की घोषणा पर बांटी मिठाइयाँ

error: