झारखण्ड

श्रीराम सेना ने सैफ का फूंका पुतला!

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24 टीम): वेब सीरीज तांडव में देवताओं की वेशभूषा को निर्देशक की ओर से अलग तरीके से दिखाने और वेब सीरीज के कुछ संवाद लोगों को रास नहीं आ रहे हैं. इसको लेकर देश के तमाम हिस्सों के विरोध की आंच झारखंड में भी तेजी से फैल रही है. वेब सीरीज के विरोध में गुरुवार को श्रीराम सेना ने इसके अभिनेता सैफ अली खान का पुतला दहन किया. अब निर्माता निर्देशक के खिलाफ शाम को एफआईआर कराने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले बीते दिन भाजयुमो ने धनबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.

हेमंत सोरेन को भी सौंपेगे ज्ञापन-

Advertisements
Ad 2

रणधीर वर्मा चौक पर श्रीराम सेना के बैनर तले प्रदेश उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज वेब सीरीज तांडव के अभिनेता सैफ अली खान का पुतला दहन किया. श्रीराम सेना के उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने मीडिया से कहा कि इस तरह की वेब सीरीज से देवी-देवताओं का अपमान श्रीराम सेना बर्दाश्त नहीं करेगी. इस वेब सीरीज पर अविलंब प्रतिबंध लगाना चाहिए. सेना के उपाध्यक्ष ने बताया कि इसके बावजूद भी अगर ‘तांडव’ पर बैन नहीं लगाया जाता तो श्रीराम सेना के कार्यकर्ता आत्मदाह करने के लिए बाध्य होंगे. वहीं शाम को स्थानीय थाने में वेब सीरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी वेब सीरीज के विरोध में ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस तरह से हिंदू के धर्म का मजाक उड़ाना श्रीराम सेना बर्दाश्त नहीं करेगी. इस मौके पर मौजूद श्रीराम सेना के जिला अध्यक्ष निशांत सिंह के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम