बिहार

रुचि अरोड़ा बनी इनरव्हील पटना सिटी की अध्यक्ष

[Edited By: Robin Raj]

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): आज 1 जुलाई से इनरव्हील का नया सत्र शुरू होता है. इस नए सत्र 2021-22 की की अध्यक्षा रुचि अरोड़ा ने पद भार ग्रहण किया. उन्होंने 2020-21 की अध्यक्षा श्वेता रंजन से कॉलर पहन कर पद भार ग्रहण किया. साथ ही उन्होंने अपनी नई टीम की भी घोषणा की. नए सत्र की सचिव ममता शर्मा बनी. वाईस प्रेजिडेंट रश्मि अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सुप्रिया जायसवाल, एडिटर सुधा गुप्ता, ISO यामिनी मित्तल और cccc तारा झुनझुनवाला बनी.

Advertisements
Ad 2

रुचि अरोड़ा ने बताया कि नई टीम के पहले दिन ही 2 कार्यक्रम आयोजित किया गया. पहला वृक्षारोपण किया गया जिसमें ऑक्सीजन देने वाले पौधे सदस्यों द्वारा भिन्न भिन्न स्थान पर लगाया गया. दूसरा कार्यक्रम 1 जुलाई डॉक्टर्स डे के मौके पर कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह किये बिना जो निरंतर सेवा मे लगे रहे ऐसे योद्धा डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया. सम्मानित डॉक्टर्स मे पीएमसीएच की डॉक्टर ऋतु, डॉ सुरुचि पांडे जो सिटी की जानी पहचानी हार्ट की डॉ है, डॉ स्नेहा निधि, डॉ सुप्रिया कुमारी, डॉ गुंजन कुमारी आदि 10 डॉक्टर्स को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अध्यक्ष रुचि अरोड़ा, सचिव ममता शर्मा, रश्मि अरोड़ा, लता कपूर, सुप्रिया जयसवाल, यामिनी मित्तल, नीलम केसरी, सभी सदस्याओं ने इसको सफल बनाया।

Related posts

आयुक्त की अध्यक्षता में पटना हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति (एइएमसी) की बैठक हुई

इलेक्टोरल बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला, भाजपा आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी : मल्लिकार्जुन खड़गे

बिहार में लोग मोदी जी को वोट कर रहे हैं : सम्राट चौधरी