बिहार

वक़्फ़ बिल के विरोध में आरजेडी की बड़ी जनसभा

अररिया, रंजीत ठाकुर। जोकीहाट के किसान कॉलेज मैदान में वक़्फ़ बिल के विरोध में आरजेडी की बड़ी सभा हुई। नए वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोध में आयोजित इस सभा का आयोजन जोकीहाट से आरजेडी विधायक शाहनवाज आलम द्वारा आयोजित की गयी थी। जिसमें आरजेडी से राजयसभा सांसद प्रोफेसर मनोज झा ने शिरकत की।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

राज्य सभा सांसद मनोज झा ने कहा कि पुलगामा में आतंकी हमले से देश आहत है। ये देश पुलगामा हमले में भी आहत हुआ था। आजतक उसकी रिपोर्ट नहीं आयी। देश में नफ़रत फैलाने की कोशिश की गयी लेकिन दुःख की इस घड़ी में पूरा देश एक साथ है। पक्ष-विपक्ष देश के साथ है और एक स्वर में बोल रहा है।

Related posts

मेरी सरकार बनी तो मैं ‘पूर्व सैनिक आयोग’ का गठन करुंगा : तेजस्वी यादव

समर कैंप में बच्चे खेल और कहानियों के माध्यम से सीख रहे गणित

विमान हादसे में मारी गई पटना की मनीषा थापा के परिजनों से मिलने पहुंचे सम्राट चौधरी, परिजनों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

error: