पटना(न्यूज़ क्राइम 24): भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि बाढ़ हो या सुखाड़, केंद्र सरकार हर मुसीबत में किसानों के साथ खड़ी है. पीएम मोदी ने एक तरफ फसलों की एमएसपी बढ़ाकर किसानों की आय बढ़ाई है, वहीं दूसरी तरफ खाद, बीज और कृषि उपकरण सस्ते दामों पर उपलब्ध कराकर खेती को आसान बनाया है।
श्री यादव ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पीएम मोदी ने गुरुवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी की. इस योजना के तहत देश के 8.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई. श्री यादव ने कहा कि आजादी के दशकों बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र में ऐसी सरकार है, जो किसानों का दुख-दर्द समझती है. किसानों की समस्याओं को समझते हैं और उनकी मदद करते हैं। श्री यादव ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि किसानों के लिए बहुत उपयोगी है. यह रकम किसानों को कई छोटे-मोटे खर्चों को पूरा करने में काफी मदद करती है।