[Edited By: Robin Raj]
पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): राधेश्याम परिवार द्वारा लगातार पिछले 13 दिनों से भूखों को भोजन एवं मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुँचा रही है. आज 14वां दिन भी रैन बसेरा में नाश्ता एवम भोजन का वितरण किया गया. चलते-फिरते मुसाफिरों के बीच भी नाश्ता-खाने का वितरण किया गया. इसमें चक्रेश अग्रवाल, विनोद किसलय, सरोज जायसवाल, पंकज लोयलका, चंदन अग्रवाल, आनंद कमलिया, बाबूलाल अग्रवाल एवं संगीता झुनझुनवाला समेत अन्य लोग सक्रिय है।