बिहार

पटना महानगर कांग्रेस अध्यक्ष शशिरंजन यादव ने जलजमाव वाले क्षेत्र का किया दौरा

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): फुलवारी शरीफ के अपना घराना, मिल्लत कॉलोनी, सज्जाद नगर कॉलोनी के जलजमाव की निकासी के समाधान के लिए महुआ बाग में मंगलवार को एक बैठक कांग्रेस पार्टी के आईटी सेल के पटना महानगर अध्यक्ष साहिल यादव के घर हुई। इससे पहले पटना महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन ने मंगल को पटना नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नं0-3 में जल-जमाव के समस्या को लेकर बिरला कॉलोनी, मिल्लत कॉलोनी, सज्जादनगर कालोनी, फुलवारीशरीफ के नागरिकों के बीच पहुंचे और वार्ड नं0-3 के वार्ड पार्षद, पटना नगर निगम के कार्यपालक अभियंता से बात करते हुए जल निकासी को लेकर आवश्यक सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम में जल निकासी की समस्या को लेकर पटना नगर निगम के पदाधिकारी से आग्रह किया कि उक्त इलाकों में जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे बरसात में होने वाले बिमारियों हैजा, डेंगू, मलेरिया, टायफाईड से आमजन को निजात मिल सके। शशि रंजन ने विभिन्न जन वितरण प्रणाली के खाद्यान्न आवंटन एवं उठाव, राशन कार्ड का आधार सीडींग, राशन कार्ड एवं गैस एजेन्सी से सम्बन्धित समस्याओं को लेकर भी जानकारी प्राप्त की। खाद्य आवंटन एवं उठाव में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा कि इसे और जरूरतमंद के बीच पहुंचाने की जरूरत है, चंूकि करोना महामारी से जनता में भूखमरी एवं कुपोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है। राशन कार्ड का आधार सीडिंग मध्यम गति से चलने के कारण बहुत से लोगों को पास राशन कार्ड नहीं उपलब्ध होने के कारण खाद्यान्न का उठाव नहीं हो पा रहा है जिसे जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ राशन कार्ड की समस्या को दूर करें। उन्होंने कहा कि इन सारी समस्याओं को अविलम्ब दूर नहीं किया गया तो बाध्य होकर पटना महानगर कांग्रेस कमिटी पटना नगर निगम मुख्यालय का घेराव करेगी.

Advertisements
Ad 2

वहीं बैठक में कांग्रेस नेता शशि रंजन सहित नगर निगम वार्ड नंबर 3 के पार्षद प्रभा देवी के पति सुनील कुमार भी मौजूद रहे । सभी लोगों ने मिलकर अपनी समस्याओं को रखा इसके बाद पार्षद पति सुनील कुमार ने कल से ही जल निकासी का कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही कांग्रेस नेता शशि रंजन ने बैठक से ही स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया से भी बात कर मदद का आग्रह किया । इस बैठक में स्थानीय निवासी इम्तियाज दाऊदी , अजली , डॉक्टर इम्तियाज , मोहम्मद महाशीर समेत अन्य मौजूद थे। जल जमाव के साथ ही इन कॉलोनी ने कचड़ा उठाव और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी जल्द कराने पर जोर दिया गया। 

Related posts

बसमतिया में एसएसबी व पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर नशीली दवाओं के साथ एक युवक गिरफ्तार!

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

error: