बिहार

पाटलिपुत्र सांसद राम कृपाल यादव ने लोकसभा में फ्लाई ओवर के निर्माण का मामला उठाया

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री एवम पाटलिपुत्र सांसद राम कृपाल यादव ने आज लोकसभा में शून्य काल में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर खेमनीचक, जगनपुरा और रामकृष्णानगर तक फ्लाई ओवर के निर्माण का मामला उठाया। सांसद ने कहा कि यह इलाका काफी घनी आबादी वाला है तथा इसके आसपास कई प्रतिष्ठित स्कूल है। बड़ी संख्या में स्कूल बसों का आवागमन होता है। इन इलाकों में काफी जाम की समस्या होती है। जिसके कारण उक्त राजमार्ग पर ट्रैफिक काफी धीमा रहता है। इतना ही नही इस इलाके में बाईपास में बराबर सड़क हादसे भी होते रहते हैं। चूंकि यह सड़क दक्षिणी पटना और कंकड़बाग के बीच से गुजरती है। इसी कारण रोड क्रॉस करने में ट्रैफिक रुकता है और जाम लगता है। कई बार सड़क दुर्घटना में लोगो की जान चली जाती है। दोनों तरफ सर्विस लेन भी ठीक से नहीं बना है। जो अंडर पास बनाये गए हैं वो भी त्रुटिपूर्ण है और कामयाब नहीं है। बरसात के दिनों में अंडर पास में जल जमाव हो जाता है। जिसके कारण रास्ता अवरुद्ध हो जाता है.

Advertisements
Ad 2
श्री यादव ने सदन के माध्ययम से केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के खेमनीचक, जगनपुरा और रामकृष्णानगर के पास फ्लाई ओवर का निर्माण की मांग की। ताकि लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिले।

Related posts

बसमतिया पुलिस व एसएसबी जवान ने संयुक्त अभियान चलाकर गाजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार!

फुलकाहा एसएसबी के जवानों ने 48 किलो गाजा के साथ अपाचे बाइक किया जप्त, तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गया

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों पर जानलेवा हमला