बिहार

गहरे पानी में एक व्यक्ति की डूबने से हुआ मौत!

कटिहार, सरफराज आलम। फलका थाना क्षेत्र के मघेली पंचायत के दयालपुर गांव निवासी 48 वर्ष मो. शेराजुद्दीन की मौत बुधवार को बघवा कोल नदी के उस पार मवेशी का घास लाने जाने के क्रम में डूबने से हो गया मिली जानकारी के अनुसार मृतक शेराजुद्दीन अपने मवेशी का चारा काटने जा रहा था रास्ते में बधवा कोल समीप नदी पार करने के दौरान पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में डूब गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर खोजबीन कर जब पानी से बाहर निकाल जब तक में मो. शेराजुद्दीन का मृत्यु हो गया था।

Advertisements
Ad 2

वहीं शेराजुद्दीन की मौत से गांव में कोहराम मच गया। मृतक मो. शेराजुद्दीन बहुत गरीब परिवार से है उनका बीबी मरियम खातून ने रो-रो कर कह रही थी 4 बेटी 1 बेटा है। कमाने वाला एक पति था अब हम कैसे जिएंगे इतना बोलते ही वह बेहोश हो जाती है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही फलका पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है।

Related posts

खेती में रासायनिक उर्वरकों का मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है असर : मंत्री

नगर परिषद संपतचक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 11 ने वार्ड नंबर 6 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

पूर्व वरीय आईएएस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी