बिहार

बिहार कप कराटे प्रतियोगिता में नालंदा का दबदबा

नालंदा(राकेश): पटना राजीव नगर में बिहार दिवस के उपलक्ष में 1 दिवसीय बिहार कप कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता बिहार राज्य कराटे संघ के तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में बिहार के सभी जिलों से लगभग 250 खिलाड़ी शामिल थे जिसमें नालंदा जिला से 22 खिलाड़ियों ने 41 इवेंट्स में शिरकत की। जिले के सभी खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छा खेल प्रदर्शन कर 20 स्वर्ण पदक, 13 रजत पदक एवं 8 कांस्य पदक कुल 41 पद पर अपना कब्जा ज़माने में सफल रहे।

Advertisements
Ad 2

उक्त प्रतियोगिता में बिहार राज्य कराटे संघ के भूत पूर्व अध्यक्ष एवं बिहार कराटे के मेंटर शिहान नलिन कुमार जी मुख्य अतिथि के रूपमें उपस्थित थे साथ ही बिहार की पहली महिला ब्लैक बेल्ट एवं बिहार की पहली ए.के.एफ (AKF) क्वालीफायड ज़ज रेन्शी पिंकी सिंह जी भी मौजूद थीं। मैं संजय खड्गी बिहार राज्य कराटे संघ के अध्यक्ष श्री अभय अतुल जी, महा सचिव श्री पंकज कांबली जी, कोषाध्यक्ष श्री सूरज कुमार जी, गोल्डन फिस्ट कराटे स्कूल इंडिया – बिहार के सचिव श्री राजेश कुमार जी, मेरे बड़े भाई श्री राम सिंह यादव जी, मेरे छोटे भाई हर्ष कुमार जी को तहे दिल से धन्यबाद देता हूँ। और साथ ही मेरे दिल के सबसे करीबी और हर वक्त मेरे साथ सैनिक की भांति खड़े रहने वाले मेरे प्रिय शिष्य रेंशी शीतल खड्गी, सेन्सई भीम कुमार, सेंसई सोजल खड्गी, सेंसई दिव्यानी कुमारी, सेम्पाई मंजुल कुमार को भी दिल से धन्यबाद एवं प्यार देता हूँ।

Related posts

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

एसएसबी 56 वीं वाहिनी के जवानों ने 31 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, बाइक भी जप्त!

error: