फुलवारीशरीफ, अजित। पटना के बेउर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा ने अपने स्कूल के शिक्षक पर धमकाने और अनुचित ढंग से बात मनवाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शिकायत दर्ज होते ही आरोपी शिक्षक फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.
छात्रा का कहना है कि शिक्षक द्वारा उसे बार-बार टोका-टोकी की जा रही थी और दबाव डालकर अपनी बातें मनवाने की कोशिश की जा रही थी. इससे आहत होकर उसने अपने परिजनों को पूरी बात बताई, जिसके बाद थाना में लिखित शिकायत दी गई.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह मामला फिलहाल प्राथमिक जांच के अधीन है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. छात्रा की ओर से लगाए गए आरोपों को ध्यान में रखते हुए संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, आरोपी शिक्षक के फरार होने के कारण उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. थाना स्तर पर जांच टीम गठित की गई है और विद्यालय प्रबंधन से भी जानकारी ली जा रही है.
स्थानीय लोगों ने मामले को गंभीर बताते हुए निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।