बिहार

शहीद कोरोना फ्रंट लाइन वारियर्स डॉक्टरों को बकाए प्रोत्साहन राशि का भुगतान आठ दिनों के अंदर करे बिहार सरकार : मनोज कुमार

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने बिहार के अस्पतालों में पहले और दूसरे वेभ के दौरान कोविड संक्रमित मरीजों की सेवा के करते हुए संक्रमित होकर अपनी जान गंवाने वाले डॉक्टरों को मुआवजे के रूप में मिलने वाली पचास लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि के भुगतान में देरी के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डॉक्टरों के पक्ष में वर्चुअल धरने की चेतावनी दी है.

आम आदमी पार्टी बिहार की ओर से उन्होंने आरोप लगाया है कि-” बिहार सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के मद से मृत डॉक्टरों को मिलने वाली इस राशि की फाइल तैयार कर समय पर पेश नही कर पा रही है। आईएमए के अनुसार बिहार सरकार द्वारा अब तक लगभग छियानवे मृत डॉक्टरों में से सिर्फ उनतीस डॉक्टरों का दावा पेश किया है जिसमे महज छह डॉक्टरों को मुआवजे की राशि मिल पाई है.

Advertisements
Ad 2

प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने आम आदमी पार्टी बिहार के हवाले से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि –” अपनी जान पर खेल कर बिहार के अस्पतालों में कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स के साथ साथ हर ग्रेड के स्वास्थ्यकर्मी के परिवार को कोरोना संक्रमित होकर शहादत की स्तिथि में एक करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि आठ दिनों के अंदर मुहैया कराई जाए।

Related posts

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

error: