बिहार

बाईपास पर लूटपाट करते मंगलामुखि (किन्नर ) और उसका सहयोगी गिरफ्तार, लूट की राशि व ऑटो बरामद!

फुलवारी शरीफ : राजधानी पटना में बाईपास इलाके में हाईवे पर दिन से लेकर रात भर मांगलामुखी (किन्नर )का आतंक मचा हुआ है. दिन में वाहन चालक कीनन के द्वारा जबरन अवैध वसूली से परेशान तो थे ही अब रात में किन्नर ऑटो चालकों के साथ मिलकर लोगों से लूटपाट करने में भी लगी है. बुधवार की देर पटना के बेवर थाना पुलिस ने बाईपास में एक ट्रक चालक से लूटपाट करते हुए एक किन्नर और एक ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने इनके पास से ट्रक चालक से लूटे गये नगद रूपया एवं वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की जाने वाली ऑटो को भी बरामद कर लिया है. इस गैंग की सरगना मंगलमुखि निकली. यह गैंग जीरो माईल से लेकर बेउर तक रात के समय लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था.

बेउर थाना पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि एक ऑटो पर सवार कुछ लूटरे एक ट्रक चालक को रोक मारपीट करते हुए लूटपाट कर रहे हैं. सूचना मिलने पर दरोगा धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ तेज प्रताप नगर बाईपास के पास पहुंचे तो देखा कि पुलिस को देख एक ऑटो तेजी से भगाने लगा. पुलिस ने काफी दूर तक पीछा करके ऑटो पकड़ा. उस पर एक मंगलमुखि एवं एक पुरूष सवार थे. पुलिस ने दोनों को ट्रक चालक के पास लाया तो उसने पहचान किया कि मंगलमुखि ने ट्रक रूकवाया ट्रक रूकने के साथ ही ऑटो से एक व्यक्ति उतरा और उसने लूटपाट शुरू कर दिया.पुलिस ने चालक के पास से लूटा गया 34 सौ रूपया बरामद कर लिया.

Advertisements
Ad 2

एएसपी फुलवारी शरीफ विक्रम सेहाग ने बताया कि मंगलमुखियों का दल जीरो माईल से लेकर बेउर तक रात के समय ट्रक चालकों को सांझा देकर रूकवा कर लूटपाट करता है. गिरफ्तार मंगलमुखि पूजा किन्नर उर्फ सुभाष मीठापुर एवं उसका सहयोगी अनुप साह जक्कनपुर का रहने वाला है. पुलिस ने ऑटो को जप्त कर लिया और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Related posts

PM मोदी ने किया दरभंगा एम्स का शिलान्यास

दानापुर में चल रहे कई परियोजनाओं का पटना के जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

हेमंत सरकार ने झारखंड को किया खोखला, मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक भ्रष्टाचार में लिप्त : श्रवण कुमार