बिहार

लॉकडाउन का उल्लंघन, गौरीचक में दस दुकान सील

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी नितिन कुमार सिंह के नेतृत्व में गौरीचक थाना अंतर्गत दुकानों में सघन जांच अभियान चलाया गया. लॉकडाउन संबंधी निर्देश के उल्लंघन के आरोप में 10 दुकानों को सील किया गया. प्रशासन की इस करवाई से हड़कम्प मच गया। इनमें प्रो गोलू इलेक्ट्रॉनिक एंड मोबाइल, प्रो. राहुल वस्त्रालय, प्रो .राज शांति बिजलीघर, प्रो. नवीन इलेक्ट्रॉनिक, प्रो. मां अंबे वस्त्रालय, प्रो. सहेली ब्यूटी पार्लर, प्रो. मनभावन वस्त्रालय, प्रो. पूजा वस्त्रालय, प्रो. गौरी शंकर वस्त्रालय का नाम उल्लेखनीय है. जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को छापेमारी अभियान लगातार जारी रखने तथा दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.बता दें कि डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों को लॉकडाउन अंतर्गत प्रदत्त निर्देश का प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा क्षेत्र में निरीक्षण करते हुए सब्जी मंडी, दुकान के खुलने एवं बंद करने की टाइमिंग एवं कोविड मानक का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.साथ ही सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहते हुए लॉकडाउन का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है। गौरीचक थानेदार लालमणि दुबे ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम ने दस दुकानों को सील किया है। 

Advertisements
Ad 2

Related posts

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

शीर चाय से रोजेदारों को मिलता है सकून

error: