पंजाब

तलवाड़ा में 20वें वेक्सिनेशन कैंप में पहली डोज के 45 व दूसरी के 200 टीके लगाये गए

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): देश में कोरोना माहमारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एक वार फिर से सक्रिय हुआ है। आज तलवाड़ा के महाराणा प्रताप भवन में सामाजिक संस्था नई सोच के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 20 वेक्सिनेशन कैंप लगाया गया। इस कैंप में कोविड -19 की पहली डोज के 45 लोगों तथा दूसरी डोज के 200 लोगों को वेक्सीन लगाईं गई।

Advertisements
Ad 2

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से इंस्पेक्टर स्वर्ण सिंह, हरजीत सिंह अवतार सिंह, शशि बाला, राधिका तथा मोनिका ने सेवा निभाई, जबकि समाजिक संस्था की तरफ से मुकेश पुरी, शिवम् बक्शी, मोनिका ठाकुर, नरिंदर पुरी, गौरव शारदा, अंकुश शर्मा,ममता शर्मा, योगेश कुमार, प्रीती शर्मा, श्वेता सागर, सूचिका, नितिन शर्मा, स्वांति पुरी,रश्मि कश्यप, वितुल आहूजा आदि ने सहयोग किया। यह संस्था अज तक 20 कैंप लगेआ चुकी है।

Related posts

प्रदेश की सडक़ों का कायाकल्प करना पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता : हरभजन सिंह

तलवाड़ा में श्री राम मंदिर अयोध्या से आये अक्षत वितरण के लिए अभियान हुआ शुरू

संत निरंकारी सत्संग भवन तलवाड़ा में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

error: