मेघी नगमा से गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का उपकरण बरामद

नालंदा(राकेश नालंदा): दीपनगर थाना इलाके के मेघी नगमा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर एक्साइड विभाग इंस्पेक्टर विजय कुमार किया छापेमारी भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का उपकरण और शराब बरामद हम आपको बताते चलें कि एक्साइड विभाग थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि उनके एक सिपाही कर विश्वजीत कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिला कि होम्योपैथिक मेडिसिन दवा अंग्रेजी शराब बनाने में उपयोग किया जा रहा है। और छापेमारी की गई तो 180 पीस जिसका नाम है डायलोसन हपोटोशन 200 और झारखंड से लाइसेंस प्राप्त है और वहीं से लाया गया है आप उसके साथ विभिन्न विदेशी शराब एंपियर ब्लू, रॉयल स्टेट कॉक, रायपर और खाली बोतल तीनों बरामद किया गया है अल्कोहल भी भाई भी आई है जिसे विदेशी शराब में परिवर्तन किया जाता है जिसमें एक व्यक्ति विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है मेघी नगमा स्थाई निवासी दीपनगर थाना का बताया जा रहा है।