बिहार

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित

अररिया, रंजीत ठाकुर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2024 के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित कर वरिष्ठ नागरिकों को जिला पदाधिकारी अररिया अनिल कुमार द्वारा सम्मान स्वरूप मोमेंटो प्रदान करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि वृद्धजन के मार्गदर्शन एवं अनुभव से ही समाज को एक नई दिशा प्रदान की जाती है। इसलिए वृद्धजन समय-समय पर युवा पीढ़ियों को अपने विचार एवं मार्गदर्शन दें, ताकि स्वच्छ एवं समृद्ध समाज का निर्माण हो सके। युवाओं को अपने विकास एवं प्रगति के लिए वृद्धजनों का मार्गदर्शन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आपलोगों ने जो समाज को दिया है, वह समाज आपको भी दें।

यह हमलोगों की जिम्मेदारी है। समाज के लिए हर एक दिन वृद्धजन दिवस, दिवस होना चाहिए, ताकि आपके किए गए कार्यों को बढ़ावा दिया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आप अपने अनुभव को युवा पीढ़ियों में साझा करें, ताकि वह और अच्छा कर सके। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी वृद्धजनों तक पहुंचाया जा रहा है। इसके बावजूद यदि किसी वृद्धजन संबंधित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो इसके लिए वे बुनियादी केंद्र से संपर्क करें। यहां सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है।

Advertisements
Ad 2

अररिया जिला में दो बुनियाद केंद्र अररिया एवं फारबिसगंज में कार्यरत है। इसके साथ ही पंचायत स्तर पर पंचायत भवनों में भी सभी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है। वृद्धजनों के सहयोग हेतु नेशनल हेल्पलाइन (टोल फ्री नंबर)- 14567 एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया का मोबाइल नंबर 8540059778 पर संपर्क किया जा सकता है। मौके पर अपर समाहर्ता अररिया राजमोहन झा, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया शंभू कुमार रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अररिया श्रीमती सोनी कुमारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नितेश कुमार पाठक एवं सम्मानित वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का हुआ उद्घाटन

भाजपा कार्यकर्ता ने आदिवासी टोला अचरा में चलाया सदस्यता अभियान

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर फुलकाहा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कर किया पूजा प्रारंभ