पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा ने होली के उपलक्ष्य में एक उत्साहवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिससे कई लोग प्रेरित हुए। इस कार्यक्रम के तहत निर्धन बच्चों को रंग, पिचकारी, मिठाई, कोल्डड्रिंक, भुजिया और समोसा वितरित किया गया। बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी।
कार्यक्रम के दौरान व्यवस्थापक ने मंच से अनुरोध किया कि बच्चों की पढ़ाई के लिए बेंच की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इस पर शाखा ने उन्हें हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस सफल आयोजन के संयोजक युवा मोहित अग्रवाल को बधाई दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा रवि अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, अनिमेष माधोगड़िया, प्रतीक चौधरी, विवेक शर्मा, विनीत फिरकिरीवाला, विमल मेरटिया, गौरव अग्रवाल, रोनित गुप्ता, निकुंज लूहारुका समेत अन्य युवाओं की सक्रिय भूमिका रही।